English to Hindi translators

मेरा वचन ही है मेरा शासन - मतलब ?- What is meaning of Mera Vachan hi hai Mera Shasan ?



दोस्तों आपने बाहुबली फिल्म के दोनों भागों में देखा होगा कि राजमाता शिवगामी एक डायलॉग का प्रयोग कुछ खास अवसरों पर करती है ।

मेरा वचन ही है मेरा शासन ।

हालाँकि ये डायलॉग सभी को मनोरंजक लगता है लेकिन कम ही लोग इसका ठीक मतलब समझ पाए हैं ।

कारण ये है कि यह डायलॉग अजीब सी भाषा का निर्माण करता है ।

दरअसल इसमें शासन शब्द तेलुगु शब्द शासनम् का अनुवाद है ।

तेलुगु में यह डायलॉग था- इदे ना माट । ना माटे शासनम् । जिसका मतलब होता है- ये मेरा वचन है । मेरा वचन ही कानून है ।

तेलुगु में शासन शब्द का प्रयोग उस अर्थ में नहीं किया जाता जिस अर्थ में हिंदी में होता है यानी गवर्नमेन्ट ।

वहाँ गवर्नमेंट को तो परिपालन कहा जाता है । अतः इस डायलॉग में शासन का मतलब है कानून ।

ये जानने के बाद अब आप इस डायलॉग पर विचार करें तो आपको ये डायलॉग सहज ही समझ में आ जाएगा ।

ना माटे शासनम् यानी मेरा वचन ही है कानून !!

तो आपको ये आर्टिकल कैसा लगा ? क्या आपको बाहुबली मूवी का कोई और डायलॉग पसन्द है ........ये सब नीचे कमैन्ट सेक्शन में बताना न भूलें ।

- This article is presented by EngHindi Team.

Articles about Languages (भाषा लेख)