दोस्तों आपने बाहुबली फिल्म के गीत जरूर पसन्द किए होंगे ।
ये गीत अपने अनूठेपन के कारण फेमस हुए ।
लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हिंदी बाहुबली की तुलना में
तेलुगु बाहुबली के गाने ज्यादा लोकप्रिय हुए हैं ।
इसकी वजह है कि फिल्म मूल रूप से तेलुगु और एक अन्य भाषा में ही बनाई गई है,
हिंदी या इंग्लिश में नहीं बनाई गई है ।
अब आप सोच रहे होंगे कि वो दूसरी भाषा कौनसी है जिसमें ये फिल्म मूल रूप से बनी है ।
वो दूसरी भाषा है- तमिल !
गीत लिखने वाले ने जब पूरे भाव के साथ गीत लिखा तब वो तेलुगु में ही लिखा ।
उस गीत का सुर और लय तेलुगु के शब्दों के चुनाव के अनुसार ही बेस्ट तरीके से तय किया गया ।
लेकिन जैसे ही उसका अनुवाद (डबिंग) करने की जरूरत पड़ी, तब शायद ये शर्त रखी गई कि
हिंदी में ट्रांसलेट करने वाले को गाने की लय नहीं बदलने देनी है ।
(क्योंकि यही हुआ भी है), जिससे हिंदी में ट्रांस्लेट करने वाला अब स्वतन्त्र नहीं था ।
उसे अपने ऐसे शब्द भी चुनने थे जो तेलुगु गाने के भावों को प्रकट कर सकें वहीं उसको लय भी वही रखनी थी ।
परिणाम ये हुआ कि हिंदी के गाने भले ही बहुत अच्छे हैं लेकिन तेलुगु गानों की तरह हिट नहीं हो सके ।
अब बात करते हैं कि तेलुगु बाहुबली में सबसे हिट गाना कौनसा रहा है ।
दोस्तों सबसे हिट गाना रहा है- दण्डालइया ।
अब ये क्या है ? समझने में दिक्कत आई ना ।
क्योंकि ये तेलुगु का शब्द है ।
हिंदी में इस गाने की डबिंग हुई है- जय जयकारा गाने के रूप में ।
जिसे कैलाश खैर साहब ने गाया है ।
दण्डालइया का मतलब है- दण्डवत् है आपको स्वामी ।
यानी नमन है आपको स्वामी ।
इस गीत को लिखा है एम एम गीर्वाणी ने और
गाया है कालभैरव ने ।
इस गाने को आप यूट्यूब पर सुनने के लिए dandalayya सर्च करें ।
और इस गाने की एक एक सुर और झंकार का आनन्द लें ।
तेलुगु वर्ल्ड में ये इतना लोकप्रिय हुआ है कि
कुछ यूट्यूब चैनलों ने इसे विभिन्न वाद्य यंत्रों पर बजाकर खाली वही ट्यून भी अपलोड कर दी है ।
कुछ बच्चों ने भी इसे बजाया है ।
कुछ पैरेन्ट्स ने यह गाना अपने बच्चों के मुँह से गवाया और रिकॉर्डिंग अपलोड कर दी है ।
तो देखा आपने वो गाना जो हम हिंदी बाहुबली के दर्शक जानते तक नहीं हैं, तेलुगु दुनियाँ में
कैसे धूम मचा रहा है । इसीलिए हमने सोचा कि ये आपके लिए भी जानना जरूरी है ।
इतना ही नहीं कुछ विदेशी शौंकिया लोगों ने भी इसे गाया है और इसके स्वर का आनंद लिया है । अब यदि आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो तो कमैन्ट करना न भूलें, या दूसरों के कमैन्ट पढ़कर कुछ और जान लें ।
- This article is presented by EngHindi Team.