दोस्तों, देस्पासीतो गाने के द्वारा सारे रेकॉर्ड तोड़े जाने के साथ ही दुनियाँ भर के गैर-स्पेनिश भाषी युवाओं ने भी इस गाने को गाने का और उसे लेकर मनोरंजक कन्टेन्ट बनाने का प्रयास किया है । हो सकता है आप भी ऐसा करना चाह रहे हों । यहाँ हम कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जो कि देस्पासीतो जैसे गाने को गाते समय जेहन में रखना जरूरी है । वरना आप इस गाने का अचार या मुरब्बा बना देंगे ! हम कुछ सामान्य गलतियाँ भी बताते चलेंगे जो कि स्पेनिश गाने को पढ़ते या उच्चारण करते समय भारतीय युवा कर सकते हैं -
1. देस्पासीतो गाने में पहली गलती तो लोग ये करते हैं कि Despacito को डेस्पासिटो पढ़ने लगते हैं, जो सरासर गलत है । ध्यान रहे स्पेनिश में अंग्रेजी से अलग उच्चारण होता है, D को ड नहीं बल्कि द ही पढ़ते हैं और t को ट नहीं बल्कि त ही पढ़ते हैं ।
2. इसी तरह स्पेनिश में शुरुवात वाले h का उच्चारण नहीं किया जाता । यानी शब्द की शुरुवात में h आने पर उसका केवल vowel बोला जाता है और ह नहीं बोला जाता। जैसे - habio को आबियो बोला जाता है न कि हाबियो ।
3. qu को क बोला जाता है ।यानी que का उच्चारण क्वे नहीं होगा बल्कि के होगा । ये कुछ कुछ हिन्दी के कि जैसा है ।
4. tu को तू बोलते हैं, टू नहीं ।
5. ll (डबल एल्) का उच्चारण ल न होकर ज के समान होता है । यानी इस गाने में जो llevo शब्द आता है वो जेवो की तरह बोला जाएगा ।
6. आपने देखा होगा कि अंग्रेजी में जब u शब्द की शुरुवात में आता है तब वह यू की तरह बोला जाता है - जैसे uniform यूनीफॉर्म । लेकिन स्पेनिश में ऐसा कुछ नहीं है । वहाँ u को हमेशा उ की तरह बोला जाता है । जैसे un और una जिसका मतलब होता है - एक । इनका उच्चारण होता है - उन और उना ।
7. लगभग हर हाल में vowels एक समान स्वर ही देते हैं । अलग अल नहीं । कहने का मतलब ये है कि जिस तरह हम लोग अंग्रेजी पढ़ते समय अपनी याददाश्त के आधार पर खास पैटर्न में vowel को खास स्वर देने की कोशिश करते हैं वो स्पेनिश में नहीं होना चाहिए । जैसे हम लोग donation में tion को शन् पढ़ते हैं । जबकि titanic में ti का उच्चारण टाइ करते हैं - अपने अनुभव के आधार पर । बस ये चीज स्पेनिश में नहीं है । मान लोग कि donation शब्द स्पेनिश में है तो इसे दोनातियोन् पढ़ेंगे । titanic को तितानिक पढ़ेंगे । यानी जैसा लिखा जाएगा वैसा ही पढ़ा जाएगा ।
8. इन्हीं नियमों के आधार पर pulso को पल्सो न पढ़कर पुल्सो पढ़ेंगे । quiero को किएरो पढ़ेंगे न कि क्वेरो । आदि आदि ।
- This article is presented by EngHindi Team.