दोस्तों आज हम आपको कुछ जोश से भरे शब्द बताएँगे । मने ऐसे शब्द जो उत्साह और जोश से संबंधित हैं ।
Enthusiasm - यह सबसे औपचारिक शब्द है । आपने देखा होगा स्कूलों व कॉलेजों में एन्थूसिऍज़म के साथ बहुत सारे प्रोग्राम्स् किये जाते हैं । चाहे वो डान्स हो या डिबेट हो या फिर बच्चों वाले गेम्स ही क्यों ना हों । हाँ अब चूँकि स्कूल-कॉलेज के लड़के ठहरे फटाफट-वादी इसलिए उन्होंने इसका शॉर्ट फॉर्म ढूँढ निकाला है - Enthu (ऍन्थू) - Why do you lack Enthu, dude ? Everybody is participating !!
ebullience - ये ना थोड़ा ज्यादा जोश वाला शब्द है । इसलिए हमने इसको टॉप पे नहीं लिखा । वरना कुछ लोग गलत जगह उड़ा ले जाते । ये बस जैसे जोश ज्यादा हो जाए यानी उसका पता उस बन्दे की उछल-कूद से ही चलने लगे तो यूज़ करते हैं ।
exuberance - ये भी अच्छा शब्द है । जब एन्थूसियाज़म के साथ-साथ खुशी भी टपक रही हो तो ये शब्द प्रयोग में लाते हैं । जैसे - The exuberance of getting admission in the topmost college was visible throughout the Welcome Party.
Vigour - ये शब्द भी जोश का पर्याय है । परन्तु ये प्रायः बॉडी और माइन्ड की जोरदार ताकत को प्रदर्शित करता है । जैसे कोई खिलाड़ी जोरदार तरीके से खेलता है या कोई लेखक इतने दम के साथ लिखता है कि पढ़ने वाला पढ़ते हुए जोश से भर जाए । The vigour he conveys by his novels is undoubtedly unique. हिन्दी में प्रायः इसके लिए ओज, ओजस्वी, जैसे शब्द प्रयोग में लाए जाते हैं ।
Dynamism - आपके पास डायनेमिज़म है । मतलब आप डायनेमिक हैं । आप अपनी सोच को समय के अनुसार आगे बढ़ाते रहते हैं । नए इन्पुट्स आने पर नए तरीके से सोचते हैं । नई जरूरतों को तुरन्त पूरा करते हैं । If you are in an IT company, dynamism is key to your success !
Oomph - ये शब्द एक तो जोशीलेपनका पर्याय भी है दूसरी ओर यह लड़की-लड़के के आकर्षण जैसे मायनों में भी प्रयुक्त होता है । इसका उच्चारण ऊम्फ़् ऐसा किया जाता है ।
- This article is presented by EngHindi Team.