English to Hindi translators

How did Valentine Day Start | वैलेन्टाइन डे कैसे शुरू हुआ



वैलेन्टाइन डे का प्रारंभ प्राचीन रोम (जो कि अंग्रेजों और यूरोपियों की

सभ्यताओं का स्रोत रहा) में हुआ माना जाता है । ऐसा माना जाता है कि रोम में

लुपर्कालिया नाम का एक त्यौहार मनाया जाता था जो कि प्रजनन और प्रेम को

समर्पित था । उस समय यह 14 फरवरी से पहले और बाद के दिन भी मनाया जाता था और

ऐसा माना जाता है कि उस समय तक सेन्ट वैलेन्टाइन से इसका कोई संबंध नहीं था ।

परन्तु बाद में जोड़ा गया । इस त्यौहार से पहले भी क्रम से प्रत्येक दिन प्रेम संंबंधी त्यौहार मनाए जाते हैं जिनकी सूची इस प्रकार है

1.Rose Day08 February
2.Propose Day09 February
3.Chocolate Day10 February
4.Teddy Day11 February
5.Promise Day12 February
6.Hug Day13 February
7.Valentine's Day14 February

How Valentines Day Started

पोप गैलेसियस (500 ईस्वी लगभग) ने इस त्यौहार को बन्द कर दिया । वहीं दूसरी ओर

चर्च ने बाद में फरवरी मध्य में ही सेन्ट वेलेन्टाइन की याद में ऐसा ही

त्यौहार शुरू किया क्योंकि लुपर्कालिया को पूरी तरह बन्द करना संभव नहीं था ।

बाद में धीरे धीरे यह त्यौहार अंग्रेजों और अन्य यूरोपियों के उपनिवेशवाद के

प्रभाव से पूरे संसार में फैल गया । How Valentines Day Started

- This article is presented by EngHindi Team. 

Articles about Languages (भाषा लेख)

Articles about Languages (भाषा लेख)