English to Hindi translators

Meaning of Lyrics of Despacito in Hindi- देस्पासीतो मतलब



दोस्तों, स्पेनिश भाषा का हालिया गाना - देस्पासीतो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज़ वाला गाना बन गया है ।

इससे पहले जस्टिन बीबर का एक गाना "सॉरी" सबसे ज्यादा व्यूज़ पर था ।

हालाँकि जस्टिन बीबर के फ़ैन्स के लिए खुशखबरी ये है कि इसके बावजूद अगस्त 2017 तक

जस्टिन बीबर एकमात्र ऐसे आर्टिस्ट बने हुए हैं जिनके चार से ज्यादा गाने यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा बार देखे गए हों ।

ये गाना लुइस फ़ोन्सी का है और इसमें मुख्य फ़ीचर्ड हैं डैडी यांकी !

Justin Beiber

और गाने के सबसे ज्यादा लोकप्रिय होने के पीछे जाहिर है मुख्य कारण

इसकी भाषा का स्पेनिश होना है । हालाँकि इसकी पॉपुलैरिटी के और भी कई कारण हैं ।

पश्चिमी संगीत श्रोताओं का मानना है कि जस्टिन बीबर भी इस गाने की लोकप्रियता का मुख्य और बड़ा कारण हैं ।

दरअसल देस्पासीतो के मुख्य गाने के अलावा एक रीमिक्स ऐसा भी जारी किया गया है जिसमें

इस गाने को आधुनिक पश्चिमी म्यूजिक के आइकन बन चुके जस्टिन बीबर ने गाया है ।

जस्टिन के गा देने भर से किसी गाने के लोकप्रिय होना नहीं तो सबके सामने फोकस में आ जाना तो निश्चित होता है ।

Justin Beiber

By Joe Bielawa (Justin Bieber) [CC BY 2.0], via Wikimedia Commons

और यही कारण रहा होगा प्रोड्यूसर्स ने ये रास्ता चुना ।

अगर बात स्पेनिश भाषा की की जाए तो

जिन पाठकों को पता न हो उनके लिए बता दें कि स्पेनिश संसार में अंग्रेजी के टक्कर की

संख्या में लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा है और यह केवल स्पेन में ही नहीं बल्कि लगभग समूचे दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में

(ब्राजील को छोड़कर) बोली जाती है । इसके अलावा यह मध्य अमेरिका (यानी उत्तर और दक्षिण अमेरिका के जोड़ वाले भूभाग पर) भी

बोली जाती है । इसके अलावा मेक्सिको में भी बोली जाती है ।

और तो और यह भाषा कैरेबियन द्वीपों (जिसको क्रिकेट-प्रेमी लोग वेस्ट-इन्डीज़ के नाम से जानते हैं) में भी बोली जाती है ।

इन्हीं कैरीबियन द्वीपों में से एक प्यूर्तो रिको है, जहाँ से लुइस फ़ोन्सी का नाता है ।

ऐसा है कि लोकप्रियता के पीछे कलाकार की मेहनत तो खैर है ही, लेकिन भाषाभाषियों की संख्या इसलिए मायने रखती है कि

जितने लोग होंगे उसी अनुपात में यूट्यूब पर व्यूज़ बढ़ेंगे ही ।

वरना क्या कारण होता कि बाहुबली जैसी फिल्म देने वाले डायरेक्टर राजामौली की पिछली फिल्में और गीर्वाणी जैसे गीतकार के

पिछले गीत भारत में हिन्दी फिल्मों जितने लोकप्रिय नहीं हो सके । कारण सीधा है , कि उन फिल्मों की भाषा तेलुगु है जिसके दर्शक सिर्फ और

सिर्फ आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना तक सीमित हैं ।

दोस्तों इसका मतलब ये नहीं है कि देस्पासीतो गीत के पीछे कला नहीं है ।

अगर ऐसा होता तो स्पेनिश भाषा का हर गीत लोकप्रिय हो जाता ।

वैसे देस्पासीतो के व्यूज़ बेतहाशा बढ़े हुए जानकर दूर दूर से गैर-स्पेनिश-भाषी भी उसके वीडियो पर पहुँचने लगे तो

उसके बाद बैन्ड-वैगन इफ़ैक्ट के कारण उसके व्यूज़ और भी ज्यादा बढ़ गए ।

ऐसे ज्यादातर लोगों को इस गाने के बोल समझ नहीं आए सिर्फ संगीत अच्छा लगा तो सुनते रह गए ।

नौबत यहाँ तक पहुँच गई है कि लोग कहते हैं कि हमारे लिए तो इस गाने के बोल कुछ इस तरह से हैं -

देस्पासीतो jdkfjkdjksjkjdk dkjlksjd sjkldj देस्पासीतो dkjfkl djklfj jdlkjskljkeujfklfj देस्पासीतो ।

LOL

खैर फिलहाल हम देखते हैं देस्पासीतो गाने की कुछ कड़ियों का हिंदी मतलब ।

सारी कड़ियाँ जानबूझकर नहीं दी जा रही हैं क्योंकि

स्पेनिश भाषा हिंदीभाषियों के लिए दुरूह है,

कुछ कड़ियों से ही आपको गीत के भाव का अन्दाजा हो जाएगा ।

तु….. तु एरेस् एल् इमेन् इ यो सोय् एल् मेताल्

मे वॉय् आसेर्कान्दो इ वोय् आर्मान्दो एल् प्लान् ।

सोलो कोन् पेन्सार्-लो, से असेलेरा एल् पुल्सो

तू, तू है चुंबक मैं हूँ लोहा ।

मैं जैसे जैसे आ रहा हूँ पास

पूरा कर पा रहा हूँ अपना प्लान ।

और बस सोचने से ही बढ़ रही है धड़कन मेरी ।

ओ या

या

या मे एस्तेस् गुस्तान्दो

मेस् दे लो नोर्माल् ।

तोदोस् मिस् सेन्तिदोस्

वान् पिदियेन्दो मास् ।

एस्तो हे के तोमार् लो

सिन् निन्गुन् अपूरो ।

देस् - पा - सीतो ।

ओ हाँ, मैं तुझको पहले ही इतना चाहता हूँ

जो नहीं है मामूली कोई।

लेकिन मेरी सारी इन्द्रियाँ माँगती हैं और भी ।

इसे मत समझो कोई तकलीफ तुम ।

कियेरो रेस्पिरार् तु

क्वेजो देस्पासीतो ।

देजा के ते दीगा

कोसास् अल् ओईदो ।

पारा के ते एक्वेर्देस् सी नो एस्तास् कोन्मीगो ।

देस् - पा - सीतो ।

चाहता हूँ कि

तेरे गले के पास छोड़ूँ मैं साँस अपनी आहिस्ते से ।

और तेरे कान में बता दूँ सारी बातें,

याद रखे जिससे तूँ,

जब मैं न होऊँ तेरे पास में ।

............. तो ये थे देस्पासीतो के बोल और उसके मतलब ।

उम्मीद है आपको पसन्द आए होंगे ।

देस्पासीतो गाने का प्रोनन्सियेशन यानी उच्चारण करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ताकि उच्चारण सही निकले इसे जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल भी जरूर पढ़ें ।

आप हमारे अन्य लेख भी पढ़कर आनन्द ले सकते हैं ।

- This article is presented by EngHindi Team.

Articles about Languages (भाषा लेख)
मनोरंजक लेख .....