दोस्तों, आप इन्टरनेट का उपयोग तो करते ही हैं (वरना यहाँ कैसे पहुँचते)
परन्तु आप इन्टरनेट से संबंधित शब्दों का व्यवहार बहुधा अंग्रेजी में ही करते हैं ।
जैसे कि, ऑनलाइन, ऑफलाइन, इन्टरनेट, वेबसाइट, इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी, यूआरएल आदि ।
अतः परेशानी तब आ जाती है जब कोई आपसे इन शब्दों की हिन्दी पूछता है ।
हम लोग इन शब्दों की हिन्दी नहीं जानते क्योंकि इसकी जरूरत ही नहीं पड़ती ।
ब्राउसर से लेकर ऑनलाइन पत्रव्यवहार तक सर्वत्र इन शब्दों का अंग्रेजी रूप ही स्वीकार्य होता है ।
अतः हम अब ऐसे दस शब्दों के हिन्दी रूप से आपको परिचित करवा रहे हैं । साथ ही उन शब्दों के पीछे लॉजिक भी बता रहे हैं ।
इनमें से कुछ शब्द मानक हैं और कुछ मानक नहीं हैं यानी रचनात्मकता से उत्पन्न हैं ।
1. ऑनलाइन (Online) को हिन्दी में शब्दशः तो तारस्थ कहा जा सकता है । यानी जो तार पर स्थित हो । दूसरा शब्द जो देखने में भी आता है वो है सम्पृक्त । दरअसल यह शब्द सम्पर्क शब्द का भूतकालिक रूप है । यानी सीधा हिसाब ये है कि जो सम्पर्क में हो वही ऑनलाइन या सम्पृक्त है ।
2. ऑफलाइन (Offline) को इसी न्याय से असम्पृक्त कह सकते हैं या अतारस्थ ।
3. इन्टरनेट (Internet) को अन्तरजाल या संजाल कहा जाता है ।
4. वेबसाइट (Website) को कहते हैं जालस्थल । यहाँ वेब शब्द का अर्थ ही है जाल जैसी संरचना और साइट मतलब स्थल ।
5. ब्राउसर (Browser) को गवेषक कहा जाता है । गवेषण का अर्थ है ढूँढना ।
6. सोशल मीडिया (Social Media) को कहा जाता है सामाजिक माध्यम । सीधा अनुवाद है ये तो ।
7. पोस्ट (Post) (जैसे फेसबुक पोस्ट) को प्रेष्य कहा जा सकता है । प्रेषण शब्द का अर्थ होता है भेजना, वहीं से ये निकला है ।
8. ब्लॉग (Blog) को चिट्ठा कहा जाता है । ये बहुत पुराना हो चुका शब्द है । दरअसल जब सोशल मीडिया नहीं थी तब हिन्दी जगत् के लेखकों ने ब्लॉग पर काफी सक्रियता दिखाई थी और तब ही ये शब्द गढ़ लिया था । ब्लॉग लिखने वाले को चिट्ठाकार कहा जाता है ।
9. कीवर्ड को कुंजीपद कहा जाता है । कुंजी का तो अर्थ ही होता है की (key).
10. यूआरएल (URL) का मतलब होता है सार्वत्रिक संसाधन स्थाननिर्धारक । ये वो लंबा सा एड्रेस होता है जो कि ब्राउसर में डालने पर इच्छित वेबसाइट का इच्छित पेज खुल जाता है ।
आपको ये जानकारी कैसी लगी कमैन्ट करके अवश्य बताएँ ।
यदि आपको ये लेख पसन्द आया हो और आप ऐसे ही मनोरंजक लेख आगे भी पढ़ना चाहते हों तो सब्स्क्राइब बटन दबाएँ ।
- This article is presented by EngHindi Team.